










जीवन परिचय
![]() |
ऊर्फी जावेद |
27 वर्सीय ऊर्फी जावेद ने अपनी प्रारंभिक शिक्षा "मोंटेसरी" स्कूल लखनऊ से ही पूरी की । उसके पश्चात उन्होंने "एमिटी विश्वविद्यालय" लखनऊ से मास कम्युनिकेशन में स्नातक की डिग्री प्राप्त की ।
लेटेस्ट उपडेट

ऊर्फी का यह अवतार देखकर आप भी चौंक जाएंगे ?
अधिक जानने के यहा क्लिक करे !
उर्फी ने पहना आइरेश मैन ओपन, क्या है ये ?
अधिक जानने के यहा क्लिक करे !










ऊर्फी जावेद का धर्म के प्रति आस्था क्या है और कैसी है ?
ऊर्फी जावेद का धर्म के प्रति मुद्दा एकदम सीधा और क्लियर है कि वह मानवता के धर्म को अपने धर्म से बड़ा मानती है । वह किसी एक धर्म में रहकर उसकी अनुयाई नहीं है । वह सभी धर्म का पालन करती हैं । हालांकि वह इस्लाम धर्म से तालुकात रखती हैं । लेकिन अक्सर वह इससे दूर जाने की बात करती रहती हैं । वह मानवता को ही सबसे बड़ा धर्म समझती है ।
वह क्या घटना थी जब ऊर्फी जावेद बेहोश हो गई था ?
शायद यह बात आपको मालूम नहीं होगी कि जब उर्फी छोटी थी। तब उसके पिता ने उसको इस कदर पीटा था कि वह अपना शुद्ध बुद्ध को चुकी थी । और काफी समय तक बेहोश भी रही । यह महत्वपूर्ण जानकारी उन्होंने एक इंटरव्यू के दौरान साझा की । उन्होंने कहा कि उनके पिता ने उन्हें इतना मारा कि वह कुछ मिनट तक बेहोश रही थी ।
क्यों ऊर्फी जावेद को पुलिस ने पकड़ा था?
यह बात 10 जनवरी से लेकर 15 जनवरी 2023 की है । जब बीजेपी की एक नेता चित्रा वाघ ने ऊर्फी जावेद पर मुंबई की सड़क पर नग्नता फैलाने का आरोप लगाया । इस आरोप के चलते पुलिस ने ऊर्फी जावेद को पुलिस स्टेशन ले जाकर पूछताछ की । जिसक करण उर्फी ने अपनी स्वतंत्रता पर अधिकार उठाते हुए चित्रा वाघ पर अभिनेत्री के ऊपर धमकी का केस दर्ज कर दिया ।
वह कौन सा दिन था, जिस समय ऊर्फी जावेद को सबसे ज्यादा ट्रोल किया गया
ऊर्फी जावेद फैशन डिजाइनिंग के मामले में सबसे आगे हैं । अतः उन्होंने एक दिन पॉलिथीन की फटी पुरानी डिजाइन बनाई । इसे कपड़े के रूप में पहनकर वह मुंबई की कई गलियों में घूमी । जिस कारण सोशल मीडिया पर सबसे ज्यादा ट्रोलिंग फुटेज आई । और वह दिन ऊर्फी जावेद का सबसे ज्यादा ट्रॉल किया जाने वाला दिन था । और वह बहुत अधिक चर्चा में भी हो गई ।
क्या आप बता सकते हो कि ऊर्फी जावेद का पहला शौक कौन था ?
यह बहुत ही कम लोगों को पता है कि ऊर्फी जावेद शुरू से अभिनय इंडस्ट्री में जाना चाहती थी । लेकिन इसका सबसे पहला शौक पेंटिंग था । जिसे वह आज भी करती है । हालांकि इस समय वह फैशन डिजाइनिंग में ज्यादा विलुप्त है ।
क्या आप जानते हो कि ऊर्फी जावेद के सोशल मीडिया पर कितने फॉलोअर हैं ?
वर्तमान 2024 17 दिसंबर में ऊर्फी जावेद के इंस्टाग्राम पर 5.2 मिलियन फॉलोअर्स है । उन्होंने 464 पोस्ट ही डाली है और वह केवल 639 लोगों को ही फॉलो कर रही है । यदि उनके फेसबुक पेज की बात करें तो, उनके 187k फॉलोअर्स हैं तथा वह सिर्फ 52 लोगों को ही फॉलो कर रही हैं । ऊर्फी जावेद के ट्विटर पर 207.5k फॉलोअर्स हैं और वह ट्विटर पर सिर्फ 53 लोगों को फॉलो कर रही है । हालांकि यह आंकड़ा प्रतिदिन बढ़ता ही जा रहा है ।
क्या आप जानते हैं कि उर्फी सबसे ज्यादा नफरत किस करती है जानना चाहते हैं ?
उर्फी अपनी बचपन की यादों से आज भी उभर कर निकल नहीं पाई है। आपको बता दें कि, उर्फी सबसे ज्यादा अपने पिता और अपनी दादी से नफरत करती है । क्योंकि उसके बचपन में इन दोनों व्यक्तियों ने उसे बहुत ही सताया है । एक इंटरव्यू के दौरान इन शब्दों को बोलते बोलते उर्फी की आंखों से आंसू निकल आए थे ।
क्या आप जानना चाहते हैं कि उर्फी को सबसे पहला ब्रेक टेलीविजन इंडस्ट्री में कब और कैसे मिला ?
ऊर्फी जावेद को सबसे पहला ब्रेक सोनी टीवी की तरफ से “बड़े भैया की दुल्हनिया” नाटक में एक महत्वपूर्ण किरदार “अवनी पंत” के रूप में साल 2016 में मिला । हालांकि यह किरदार उन्हें एक्टर के रूप में साबित करने के लिए काफी था । लेकिन उन्हें प्रसिद्धि नहीं दिला पाया । इससे पहले भी उन्होंने कई छोटे-मोटे ऐड में काम करने का प्रयास किया है । हालांकि वह असफल रही है । वह सभी लोगों के पास काम के लिए दौड़ते रही है । हालांकि सोनी चैनल ने ऊर्फी जावेद को पहला ब्रेक दिया लेकिन उन्हें अधिक प्रसिद्ध सोशल मीडिया से मिली ।
क्या आप जानते हैं की कौन सी एक चीज से हमेशा से डरती हैं । क्या आप जानना चाहते हैं ?
सच्चाई तो यह है कि ऊर्फी जावेद हमेशा अपने फेलियर से डरती है। वह फेल नहीं होना चाहती है । मुद्दा चाहे कुछ भी हो, वह बस फेल नहीं होना चाहती । एक इंटरव्यू के दौरान उसने बताया कि वह हमेशा फेल होने से डरती है । वह एक निडर और साहसी महिला है जो कि सब की प्रेरणा बनेगी ।