करियर और लाइफ

ऊर्फी जावेद ने अपने करियर की शुरुआत तो बचपन में ही शुरू कर दी थी । लेकिन उन्हें पहला ब्रेक सोनी चैनल पर साल 2016 में मिला । जिसमें सोनी चैनल की एक प्रोग्राम “बड़े भैया की दुल्हनिया” में “अवनी पंत” का किरदार निभाया । यह एक हास्य कॉमेडी ड्रामा नाटक था । जिसे 18 जुलाई 2016 को सोनी टीवी पर प्रसारित किया गया था । जिसमें ऊर्फी जावेद ने हास्यप्रद महिला का किरदार निभाया । 

urfi javed

पहली नौकरी या प्रोजेक्ट !

ऊर्फी जावेद का पहला प्रोजेक्ट उन्हें दिल्ली में एक सहायक फैशन डिजाइनर के रूप में मिला । जिसमें उन्होंने विभिन्न प्रकार के कपड़ों में अपना सुझाव दिया । वह उनकी पहली प्रोजेक्ट था । हालांकि उसे डिजाइनर सूट का पूरा क्रेडिट नहीं दिया गया । क्योंकि यह एक सहायक के तौर पर काम करती थी। हालांकि इन्हें कुछ पेमेंट दी गई थी । यही उनकी पहली नौकरी और पहले प्रोजेक्ट था ।

एक्टिंग में आने की प्रेरणा !

एक्टिंग में सच पूछो तो ऊर्फी जावेद कभी भी बहुत अच्छी नहीं थी । वह विभिन्न तरह के फैशन और सोशल मीडिया के माध्यम से चर्चा में आई है । जब उन्हें प्रस्तुति मिल गई । तब वह अपने एक्टिंग करियर पर पूर्ण रूप से ध्यान देने लगे और तरह-तरह के एक्ट करने लगी । उन्होंने टेलीविजन जगत से लेकर सोशल मीडिया तक विभिन्न तरह की एक्टिंग की है । यही उनकी प्रसिद्धि का मूल मंत्र है । जब यह प्रसिद्ध होने लगी , तब इन्होंने एक्टिंग को ही एक कैरियर के रूप में चुन लिया। और आजकल वही करती हैं । साथ में फैशन डिजाइनर भी है ।

टेलीविजन जगत में अभिनय !

ऊर्फी जावेद ने असलियत में अपनी जो पहचान बनाई है । उसका बहुत बड़ा श्रेय टेलीविजन इंडस्ट्री को भी जाता है । क्योंकि इन्हें सबसे पहला ब्रेक टेलीविजन इंडस्ट्री सोनी टीवी की तरफ से मिला था । उसके पश्चात इन्होंने स्टार प्लस, जी टीवी, सब टीवी जैसे बड़े-बड़े चैनलों के साथ काम किया । और अपने अभिनय और टैलेंट के बल पर ऑडियंस का दिल जीतने में कामयाब रही ।

ऊर्फी जावेद के प्रमुख टेलिविजन प्रोग्राम !

ऊर्फी जावेद ने टेलीविजन जगत में कई प्रमुख किरदार और कई प्रमुख नाटकों में अभिनय किया है ।जैसे “बड़े भैया की दुल्हनिया” में “अवनी” की भूमिका तथा “चंद्र नंदिनी” में “राजकुमारी छाया” की भूमिका और “सात फेरों की हेरा फेरी” में “कामिनी जोशी” की भूमिका में देखी गई है । यह किरदार इनके बहुत चर्चित किरदार में से एक हैं । लेकिन इन्हें यह “रिश्ता क्या कहलाता है” में “शिवानी भाटिया” तथा “कसौटी जिंदगी 2” में “तनीषा चक्रवर्ती” के किरदार से ज्यादा अधिक पहचाना जाता है । क्योंकि यह दोनों टेलिविजन शोज बहुत ही बहुत चर्चित रहे हैं । और इसके किरदार भी यह ऊर्फी जावेद का टर्निंग पॉइंट था । और यह सभी टेलिविजन शोज उन्हें भारतीय लोगों में पहचान दिलाने के लिए काफी रहे ।

ऊर्फी जावेद एक प्रतियोगी के रूप में !

एक प्रतियोगी के रूप में उनका सफर बहुत ही अच्छा रहा । उन्हें अधिकतर पहचान रियलिटी शो से ही मिली है । साल 2021 में उन्होंने “बिग बॉस ओटीटी 1” में बतौर कंटेस्टेंट के रूप में भाग लिया । और बिग बॉस के अंदर फैमिली के साथ बिताए गए वक्त में उन्होंने बहुत सी बातें शेयर की । जो कि लोगों के ऊपर एक खासा असर छोड़ गई । उन्होंने बिग बॉस ओटीटी वन में प्रतियोगी के रूप में 13वां स्थान प्राप्त किया । 

ऊर्फी जावेद का वेब सीरीज में अभिनय 

उन्होंने टेलीविजन जगत के अलावा डिजिटल जगत में भी अपना स्वामित्व बनाया । ऊर्फी ने आर्ट बालाजी की वेब सीरीज “पंच बीट सीजन 2” में मीरा का एक अहम किरदार निभाया । ओटीटी के इस प्लेटफार्म पर युवाओं ने इन्हें बहुत ही पसंद किया । और वह अपना अभिनय दिखने में कामयाब रही । यह इस अभिनेत्री के लिए सफलता का एक और कदम था ।

urfi javed

ऊर्फी जावेद का नया टेलीविजन शो


ऊर्फी जावेद का एक नया टेलीविजन शो आया है जिसका नाम "फॉलो कर लो यार" है । इसमें उर्फी जावेद शो को होस्ट करते हुए नजर आ रही है । और इसमें सोशल मीडिया के और कई स्टार शामिल है । जो की ऊर्फी की प्रशंसा कर रहे हैं । यह शो तो इस समय ट्रेडिंग शो में है ।

उर्फी द्वारा निभाए गए यादगार किरदार 

ऊर्फी जावेद ने कई बहुत ही खूबसूरत और अच्छे किरदार प्ले किए हैं । “मेरी दुर्गा” में उन्होंने “आरती” की भूमिका तथा “चंद्र नंदिनी” में उन्होंने एक साहसी “राजकुमारी छाया” की भूमिका से साबित कर दिया, कि वह एक बहुत ही उम्दा क्वालिटी की अभिनेत्री है । “यह रिश्ता क्या कहलाता है 2” में “शिवानी भाटिया” से लोगों के बीच में बहुत ही प्रसिद्धि पाई है ।

ऊर्फी जावेद के मॉडलिंग प्रोजेक्ट 

उर्फी ने अपने मॉडलिंग करियर में कई अनोखे और विश्वसनीय प्रोजेक्ट किए हैं । उन्होंने रनवे पर बोल्ड  और नेगेटिव फैशन का भी प्रचार किया । तथा वह हर जगह पर फोटोशूट करवाती हैं । उनका हर एक प्रोजेक्ट उनकी क्रिएटिविटी होती है । वह अक्सर ऐसे विभिन्न तरह के आउटपुट पहनती हैं जो अक्सर मीडिया तथा सोशल मीडिया में चर्चा में आ जा जाते है ।  

ऊर्फी जावेद का यूनिक फैशन स्टेटमेंट 

ऊर्फी जावेद की अनोखी शैली उनके सोच और व्यक्तित्व को दर्शाता है । उनका फैशन स्टाइल पारंपरिक फैशन स्टाइल को चुनौती देते हुए नजर आता है । उन्होंने प्लास्टिक रस्सी, ब्लेड, पॉलिथीन, बोतल, कतरन आदि कई तरह के पदार्थ से अपने लिए फैशन क्लॉथ बनाए हैं । और जिसे पहनकर वह सड़कों पर भी घूमी है । जो उन्हें एक अनूठी और यूनीक स्टाइल प्रदान करता है । जिस कारण पूर्ति अक्सर चर्चा में रहती है ।

उनके स्टाइल से समाज पर प्रभाव

उर्फी के फैशन स्टाइल से समाज पर डिफरेंट और एक अलग तरह का प्रभाव पड़ता है । जो की नेगेटिव भी है । और पॉजिटिव भी है । जो एक नारी शक्ति को भी दिखता है । और एक नारी का अपमान भी करता है । तो यह देखने वाले के नज़रिए पर पूर्ण रूप से डिपेंड करता है । कि वह देखना क्या चाहता है । क्योंकि उर्फी बोल्ड और अटपटे कपड़े पहने हुए नजर आते हैं । जिस कारण कुछ की नजर में वह एक नंगी पुंगी अतरंगी महिला है । जो कि समाज पर एक लागत का प्रभाव डालते हैं । लेकिन कुछ की नजर में वह एक साधारण महिला है । जो सिर्फ फैशन स्टाइल से अपना अपने आप को चर्चा में रखना चाहती है। क्योंकि जो चर्चा में होगा अक्सर लोग पूछते उसी को पूछते हैं । वह चाय अटपटा हो या फिर नंगा पुंगा हो केवल चर्चा में होना जरूरी है ।

रोजमर्रा की लाइफ स्टाइल कैसी है

ऊर्फी जावेद की डेली रूटीन एक्टिव और व्यस्त रुटीन है। क्योंकि वह सुबह जल्दी उठना पसंद करती हैं । और वह जिम तथा योग भी करती हैं । यदि उनकी शूटिंग है, तो वह समय पर शूटिंग पर जाती हैं । और अपने रिहर्सल को कंप्लीट करके अपना एक्ट कंप्लीट करती हैं । उसके पश्चात वह भोजन करती हैं । बता दें, उर्फी सभी प्रकार का भजन बड़ी आसानी से खा लेती हैं । वह बहुत ही अधिक डिमांडिंग नहीं है । यदि उन्हें खाली समय मिलता है तो वह अक्सर सोशल मीडिया में एक्टिव रहती है ।

फिटनेस और डाइट प्लान 

फिटनेस ऊर्फी जावेद के जीवन शैली का एक अहम हिस्सा है। वह नियमित रूप से व्यायाम करते हैं। और अपने आप को फिट रखते हैं । वह हर रोज योग कार्डियो स्ट्रेंथ ट्रेनिंग जैसी गतिविधियों में शामिल होती है । वह केवल शारीरिक रूप से ही नहीं बल्कि मानसिक रूप से भी मजबूत और सुदन बनने की हर रोज ट्रेनिंग करती हैं । वह खाने में हरी सब्जियां दूध फल और विभिन्न तरह की मिठाइयां इस्तेमाल करती हैं।

खाली समय में उनकी पसंदीदा गतिविधियां

ऊर्फी अपने खाली समय को रचनात्मक और मनोरंजक तरीके से बिताना पसंद करती हैं। वह नए फैशन डिजाइन और आउटफिट्स पर काम करती हैं, जो उनकी सबसे बड़ी रुचि है। इसके अलावा, वह किताबें पढ़ने, संगीत सुनने और दोस्तों के साथ समय बिताने का भी आनंद लेती हैं। 

urfi javed

कौन से लोग और अनुभव हैं उनकी प्रेरणा?

ऊर्फी जावेद की प्रेरणा उनके निजी अनुभवों और उन चुनौतियों से आती है, जिनका उन्होंने अपने जीवन और करियर में सामना किया है। वह खुद को आत्मनिर्भर बनाने के लिए संघर्षशील महिलाओं और उनके साहसिक प्रयासों से प्रेरणा लेती हैं। फैशन और एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री के कई कलाकारों और डिजाइनरों ने भी उनके दृष्टिकोण को प्रभावित किया है। ऊर्फी का मानना है कि जीवन में हर अनुभव, चाहे वह सकारात्मक हो या नकारात्मक, हमें कुछ नया सिखाता है और आगे बढ़ने के लिए प्रेरित करता है।

करियर में ऊर्फी की प्रमुख प्राथमिकताएं

अपने करियर में ऊर्फी की प्राथमिकता हमेशा अपनी व्यक्तिगत शैली और दृष्टिकोण को बनाए रखना रही है। वह न केवल अपने अभिनय और फैशन के क्षेत्र में खुद को साबित करना चाहती हैं, बल्कि वह उन सीमाओं को भी चुनौती देना चाहती हैं, जो पारंपरिक सोच के कारण बनाई गई हैं। उनकी प्राथमिकता ऐसे प्रोजेक्ट्स करना है, जो उन्हें न केवल चुनौती दें, बल्कि उन्हें अपने टैलेंट का प्रदर्शन करने का भी मौका दें।

शूटिंग के लिए यात्रा अनुभव

ऊर्फी जावेद का करियर उन्हें भारत और दुनिया भर में कई जगहों पर ले गया है। विभिन्न प्रोजेक्ट्स के लिए उन्होंने कई खूबसूरत स्थानों पर यात्रा की है। शूटिंग के दौरान उनका अनुभव न केवल प्रोफेशनल रहा है, बल्कि उन्होंने हर जगह की संस्कृति, खानपान और परंपराओं को भी करीब से समझा है। ऊर्फी का मानना है कि ट्रैवलिंग उन्हें नए विचारों और फैशन इंस्पिरेशन का स्रोत प्रदान करती है।

उनके पसंदीदा शूट लोकेशन्स

ऊर्फी को उन लोकेशन्स पर शूटिंग करना बेहद पसंद है, जो प्राकृतिक सुंदरता और शांत माहौल से भरपूर हों। पहाड़ी क्षेत्रों, समुद्र तटों, और ऐतिहासिक स्थलों पर शूटिंग उनके लिए खास अनुभव लेकर आती है। मुंबई और गोवा उनकी पसंदीदा शूटिंग डेस्टिनेशन्स में से हैं, जहां वह न केवल काम करती हैं, बल्कि प्रकृति का आनंद भी लेती हैं।

काम के साथ छुट्टियों का संतुलन

ऊर्फी जावेद अपने व्यस्त शेड्यूल के बावजूद काम और छुट्टियों के बीच संतुलन बनाए रखने में विश्वास करती हैं। शूटिंग लोकेशन्स पर जाने के दौरान, वह समय निकालकर आसपास की जगहों को एक्सप्लोर करती हैं और खुद को रिफ्रेश करती हैं। वह मानती हैं कि काम के साथ छोटे-छोटे ब्रेक्स लेने से ऊर्जा और क्रिएटिविटी को बढ़ावा मिलता है। उनके लिए यात्रा न केवल एक प्रोफेशनल जरूरत है, बल्कि यह उनकी निजी पसंद भी है, जिससे वह अपनी लाइफस्टाइल को संतुलित बनाए रखती हैं। 

इंडस्ट्री के उनके करीबी दोस्त

ऊर्फी जावेद के इंडस्ट्री में कई करीबी दोस्त हैं, जिनसे वह अपने व्यक्तिगत और पेशेवर जीवन के बारे में खुलकर बात करती हैं। ये दोस्त न केवल उन्हें करियर में मार्गदर्शन देते हैं, बल्कि कठिन समय में उनका साथ भी देते हैं। वह अपने दोस्तों के साथ अच्छे और मजबूत संबंध बनाए रखने में विश्वास करती हैं, क्योंकि वह जानती हैं कि सच्चे दोस्त हर परिस्थिति में आपका समर्थन करते हैं।

टीमवर्क और उनकी वर्क एथिक्स 

ऊर्फी जावेद के लिए टीमवर्क और अच्छे वर्क एथिक्स बेहद महत्वपूर्ण हैं। वह मानती हैं कि एक सफल प्रोजेक्ट के लिए हर सदस्य का योगदान आवश्यक है और इसलिए वह हमेशा टीम के सभी सदस्यों के साथ सहयोगपूर्ण तरीके से काम करती हैं। उनका कार्य नैतिकता ईमानदारी, समर्पण और समयबद्धता पर आधारित है, जो उन्हें हर प्रोजेक्ट में सफलता दिलाती है। ऊर्फी अपने पेशेवर जीवन में हमेशा सबसे अच्छा देने की कोशिश करती हैं, जिससे उनकी सफलता में योगदान मिलता है।

urfi javed

अंतिम कुछ शब्द 

इस पेज में उपस्थित जानकारी काफी रिसर्च के बाद निर्माता की गई है । यदि आपको इस जानकारी से मदद मिली हो और या फिर अपना सुझाव देना चाहो हो चाहते हो तो आप हमारे कॉन्टैक्ट पेज पर जा सकते हो और जो भी वार्तालाप करना चाहते हो कर सकते हो।

ऊर्फी जावेद के सोसल मीडिया

Author Avatar

Sahil Sagar

My name is Sahil Sagar. I am a professional blogger and website designer.

Read More