ऊर्फी जावेद से जुड़े किस्से और कहानियां !
ऊर्फी जावेद ने अपने संपूर्ण जीवन में कई किस्से और कहानियों को जन्म दिया है । जो की मजेदार होने के साथ-साथ विवादास्मत भी हैं । उन्ही किस्से और कहानियों को हम यहा पर संक्षिप्त रूप से समझेंगे |
ऊर्फी जावेद से जुड़ी बचपन की कुछ यादें !
एक इंटरव्यू के दौरान उन्होंने अपने बचपन में हुए कुछ जाति व्यवहार के विषय में बताया । जहा उनकी दादी तथा उनके फादर उन्हें मारते पीटते और बार भला बुरा बोलते थे । इंटरव्यू देते वक्त और फिर जावेद भावुक होकर बोली कि उनके पिता ने बहुत मारा पीटा है । उन्होंने यहां तक कह दिया कि आज मैं इतनी सशक्त हूं कि मैं अपने ऊपर हाथ उठाने वाले दादी और अपने पिता को भी पीट सकते हैं ।
बचपन में उनके साथ कुछ अच्छी चीज भी हुई है । हालांकि वह शुरू से ही पढ़ने में बहुत अच्छी नहीं थी । लेकिन फिर भी स्कूल की क्रियाकलाप में भाग लेती थी और उन्हें नाटक और प्रोग्राम में भाग लेना पसंद था ।
ऊर्फी जावेद ने दिया अपने कपड़ों के माध्यम से समाज को एक संदेश !
ऊर्फी जावेद ने अपने अनोखे अंदाज से समाज में कई बार संदेश देने का प्रयास किया है । लेकिन फिर भी उन्हें आलोचनाओं का सामना करना पड़ता है । उदाहरण के लिए उन्होंने कचरे में पड़े प्लास्टिक से एक ड्रेस बनाई । जिसे पहनकर वह सोशल मीडिया तथा सड़कों पर भी निकली । परिणाम स्वरूप उन्होंने पर्यावरण में बढ़ रहे, प्रदूषण पर जागरूकता फैलाने का काम किया ।
एक वीडियो और इंटरव्यू के माध्यम से उन्होंने समाज में महिलाओं के अधिकार के विषय में बात की । लैंगिक समानता के विषय में बात करते हुए समाज में सबको एक नजर से देखा जाए, इसके लिए अपील की । उनकी इस बात को कुछ लोगों ने सीरियस लिया । और कुछ लोगों ने हंसी मजाक में टाल दिया । लेकिन उर्फी जावेद ने अपना काम किया । उनकी जैसी सोच है समाज के प्रति उन्होंने उस पर ही काम किया ।
एक फैशन शो के दौरान ऊर्फी जावेद के सबसे विवादित आउटफिट की सच्चाई !
ऊर्फी जावेद ने एक ऐसा आउटफिट पहने जो कि उनका आज तक का सबसे विवादित आउटफिट था । जिसमें उनके प्राइवेट पार्ट के कुछ स्थानों पर ही कपड़े थे । बाकी सभी जगह खली और ओपन थी । जिसमें ऊर्फी जावेद के बॉडी पार्ट के अधिकतर पाठ दिखाई दे रहे थे । इस बोल्ड अंदाज को देखकर मीडिया तथा सोशल मीडिया पर जमकर फैन फॉलोइंग में तकरार हुई । मीडिया ने अपने तीखे और नुकीले शब्दों से कई विभिन्न तरह की न्यूज़ तैयार की और प्रचार में लग गई । उदाहरण ऊर्फी “जावेद को देखा गया नंगा” इस तरह का अभद्र पूर्ण न्यूज़ तैयार किया गया । और उसे प्रचार सामग्री में लगा दिया गया । हालांकि इस आउटफिट से विवाद तो हुआ । लेकिन फिर विवाद धीरे-धीरे खत्म हो गया । और ऊर्फी जावेद अपने अंदाज में वापस आ गई ।
ऊर्फी जावेद ने अपनी साहसिक फसलों से आलोचनाओं को भी कैसे अवसर में बदला !
मौका और अपॉर्चुनिटी यह सब के जीवन का एक महत्वपूर्ण हिस्सा होता है । और हर एक जीरो व्यक्ति को हीरो बनने का मौका मिलता है । लेकिन जो मौके का सही से फायदा उठा ले वही बुद्धिमान व्यक्ति है । और ऊर्फी जावेद इन मामलों में खड़े उतरी है । उन्होंने विभिन्न फैशन स्टाइल से बहुत ज्यादा आलोचना प्राप्त की है । और इन्हीं आलोचनाओं ने उन्हें नई बुलंदियों को छूने में मदद की । जब भी कोई आलोचक उनका मजाक उड़ाता है, तो वह उन्हें बड़े ही मजाकिया अंदाज से एक फैशन ट्रेंड बना देती हैं । इसी कारण ऊर्फी जावेद जानी जाती हैं । उन्होंने हर एक आलोचक को करारा जवाब देते हुए उसमें अपनी तरक्की ढूंढ ली है । जिस कारण फैंस उनके इस बेबाक और खुले अंदाज के काहिल हो चुके हैं । और उन्हें पसंद करते हैं । उन्होंने अधिकतर आलोचनाओं को अवसर में बदल दिया है ।
ऊर्फी जावेद ने सोशल मीडिया पर कौन-कौन से ट्री योर सेल्फ के चैलेंज दिए ?
ऊर्फी जावेद ने एक बार लकड़ी के पिन से बनी ड्रेस पहनकर सोशल मीडिया पर सबको चैलेंज कर दिया । और उन्होंने कहा आप भी इसे करके दिखाएं । जिसका इंस्टा और पिंटरेस्ट पर एक वीडियो भी है ।
ऊर्फी जावेद ने एक बार कांच से बनी ड्रेस पहनी जो की कांच की बोतल से बनी ड्रेस थी । जिसे लोगों ने बहुत पसंद किया । और उन्होंने फिर से सोशल मीडिया पर ट्राई यौर सेल्फ के नाम से उसे प्रचार किया ।
हाल ही में उन्होंने एक ऐसा ड्रेस तैयार किया जिसके पीछे एक चाबी नुमा संरचना थी । जो की नीले कलर की ड्रेस है । और वह एक बार्बी डॉल की तरीका लग रहे हैं । जिसका वीडियो इंस्टाग्राम पर शेयर किया है ।
उन्होंने एक काफी बड़ा, अपने साइज से बड़ा फ्रोक बनवाया । जिसमें व्हाइट कलर की बटरफ्लाई और फ्रॉक ब्लैक कलर की थी । जिसे उन्होंने इंटरनेट पर बेचने के लिए ऑक्शन भी किया है ।
एक ऐसा इंटरव्यू जब ऊर्फी जावेद बहुत ही भावुक हो गई थी !
उन्होंने एक इंटरव्यू दिया जो की रणदीप अहलूवालिया का इंटरव्यू था । जिसमें बड़े-बड़े ब्रॉडकास्ट किए जाते हैं । उन्होंने ऊर्फी जावेद को बतौर अतिथि के रूप में बुलाया । जिसमें ऊर्फी जावेद ने अपने ऊपर हुई जाति का खुलासा किया । जिससे फैंस को उनके विषय में जानने को मिला और यह एक शॉकिंग मोमेंट्स था । जब उन्होंने अपने ऊपर बीती हुई पुरानी यादों के विषय में बात की । तो वह भावुक हो गई । यह इंटरव्यू देखकर उनके सभी फैंस को एक शौक सा लगा । बाकी यह इंटरव्यू का वीडियो वेबसाइट पर उपलब्ध है । आप पूरा देख सकते हैं ।
ऊर्फी जावेद ने पारंपरिक कपड़ों को मॉडर्न ट्वीट दिया । कैसे आप भी जाने ?
ऊर्फी जावेद कपड़ों के साथ प्रयोग करने के लिए ही पहचानी जाती हैं । उनके कपड़ों के डिजाइन हमेशा अतरंगी और डिफरेंट होती है । एक बार उन्होंने एक काली शर्ट और एक सफेद शर्ट का संयोजन किया जिसमें टाई का भी संयोजन था । कुछ नया ही बना दिया । हालांकि वह एक बोल्ड लुक था । जिसमें ऊर्फी के आगे के कुछ प्राइवेट पार्ट छुपे हुए थे । बाकी सभी हिस्सा खुला हुआ था । वह उनका बोल्ड लुक था । ऐसे कई बोल्ड लुक वह अक्सर इंटरनेट में डालती रहती हैं ।
किस कारण दुबई में ऊर्फी जावेद को पुलिस ने हिरासत में लिया । आप भी जाने ?
यह घटना साल 2022 की है । जब वह दुबई के एक सार्वजनिक क्षेत्र पर शूटिंग संबंधित कार्यक्रम कर रही थी । तभी दुबई की पुलिस ने उन्हें हिरासत में ले लिया । और यह खबर आग की तरह पूरे भारत में फैल गए । हालांकि उनकी गिरफ्तारी से कुछ सोशल मीडिया आलोचक बहुत ही प्रसन्न हुए थे । जिन्होंने अपनी प्रसन्नता सोशल मीडिया पर व्यक्त की थी ।
फिर ऊर्फी जावेद ने इस पूरे मामले पर प्रकाश डालते हुए यह कहा, कि मुझे मेरे फैशन की वजह से नहीं बल्कि मैं सार्वजनिक स्थानों पर शूटिंग कर रही थी । इस वजह से मुझे हिरासत में लिया । और उन्होंने अपने आलोचकों को करारा जवाब देते हुए कहा कि ऐसा लगता है, कि मेरे आलोचक मुझे जेल में देखना चाहते हैं।
फिर उन्होंने कहा की दुबई पर सार्वजनिक स्थानों में शूटिंग करना मना है। इस कारण पुलिस ने मुझे विरासत में लिया था। फिर उन्होंने अपने फैंस को बधाई दी। क्योंकि उनके सच्चे फैंस उनकी चिंता भी कर रहे थे । लेकिन कुछ आलोचक इस बात पर बेहद प्रसन्न हो रहे थे और इसी वजह से ऊर्फी जावेद ने उन्हें करारा जवाब दिया ।
संक्षिप्त में जाने टीवी से फैशन आइकन का सफर ऊर्फी जावेद का कैसा रहा ?
अपने करियर की शुरुआत साल 2015 में “टेढ़ी-मेढ़ी फैमिली” शो से की थी । इसके बाद उन्होंने टेलीविजन जगत में “यह रिश्ता क्या कहलाता है”, “कसौटी जिंदगी की 2”, “बेपनाह”, “ए मेरे हमसफर” जैसे प्रमुख धारावाहिकों में प्रमुख किरदार निभाया है । जिनसे उन्हें पहचान मिली है ।
इसके पश्चात उन्होंने फैशन की दुनिया में कदम रखा । और सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर विभिन्न तरह से फैशन के माध्यम से छा गई । उन्हें सबसे ज्यादा पहचान सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म से मिली है । तथा जिसमें न्यूज़ और पब्लिक चैनलों का भी महत्वपूर्ण योगदान रहा है । हालांकि यह सभी उनकी नेगेटिव छवि को ज्यादा दिखाते हैं । लेकिन कुछ हद तक यह सभी उनकी पब्लिसिटी ही करते हैं ।
इनका यह सफर निरंतर आगे ही बढ़ रहा है। हाल में उन्होंने ओटीटी प्लेटफॉर्म “फॉलो कर लो यार” में भी काफी सफलता हासिल की । यह एक पूरी मूवी के समान है । जिसमें उन्होंने अपने जीवन से जुड़ी महत्वपूर्ण चीजों को दिखाया है ।
इस साहसिक कार्य के लिए इन्हें साउथ फिल्म इंडस्ट्री की अभिनेत्री “सामंथा रुथ प्रभु” तथा बॉलीवुड फिल्म स्टार रणवीर सिंह ने कंप्लीमेंट्री देते हुए यह कहा की ऊर्फी जावेद आज के न्यू फैशन आइकन है । तथा सामंथा रुथ प्रभु ने उन्हें “फॉलो कर लो यार” में अपनी रियल सच्चाई दिखाने के लिए सराहना की ।
कब आएगा ऊर्फी जावेद के जीवन का सबसे प्रेरणादायक पल (उर्फी की सोच)
अभी वह प्रेरणादायक पल उन्हें नहीं मिल पाया है । यानी वह समाज से सिर्फ इज्जत और सम्मान चाहती हैं । (ऐसा उर्फी का मानना है) । हालांकि कुछ लोग उन्हें इज्जत और सम्मान दोनों देते हैं । लेकिन पूरा समाज उन्हें सम्मान नहीं देता है । क्योंकि उनकी जो छवि है, वह एक नेगेटिव महिला के रूप में है । जो बेबाक और खुले बोल्ड अंदाज के लिए पहचानी जाती है ।
हां आप कह सकते हैं, और फिर ऊर्फी जावेद पब्लिसिटी चाहती हैं । यह पब्लिसिटी उन्हें पैसा देता है । और उनका रोजी रोजगार इसी से चलता है । लेकिन वह साथ में इज्जत और सम्मान भी चाहती हैं । और धीरे-धीरे समाज में बदलाव हो रहा है । यकीनन उन्हें यह इज्जत और सम्मान दोनों मिलेगा । और वह दिन उनके लिए प्रेरणादायक पल साबित होगा ।
अंतिम कछ शब्द
उपयुक्त आर्टिकल में ऊर्फी जावेद से जुड़े छोटे और बड़े किस्सों को साझा किया गया है । यह छोटे और बड़े एक फैंस और प्रशंसक को बहुत ही अच्छे लगेंगे । और उन्हें ऊर्फी जावेद के विषय में जानने को और भी बहुत कुछ मिलेगा । इस आर्टिकल का उद्देश्य ऊर्फी जावेद के विषय में बेहतर ढंग से जानकारी देना है । मुझे उम्मीद यह आपको पर्याप्त जानकारी दे पाया होगा।