कौन-कौन से विवादों ने उर्फी को सुर्खियों में ला दिया ?
ऊर्फी जावेद अक्सर विवादों में रहती हैं । और विवादों की वजह से चर्चा में बनी रहती है । उनके कुछ विवाद बहुत ही चर्चित हैं ।
- उन्होंने सोशल मीडिया पर कहा कि जब वह 11 साल की थी, तो उनका नंगा फोटो किसी ने सोशल मीडिया पर डाल दिया था ।
- साल 2023 में भाजपा कार्यकर्ता चित्रा बाघ साथ विवाद हुआ । उन्होंने ऊर्फी जावेद पर नग्नता फैलाने का आरोप लगाया । अपने बचाव में ऊर्फी जावेद ने अपनी स्वतंत्रता पर पाबंदी लगाने पर आरोप लगाया । उन्होंने चित्रा बाघ पर एक अभिव्यक्ति की आजादी छीनने का आरोप लगाया ।
- हाल ही में ऊर्फी जावेद का युवराज वाल्मीकि से विवाद हो गया । जिसमें उन्होंने उर्फी के अतरंगी कपड़ों के विषय में अभद्र टिप्पणियां की । हालांकि इस मामले को भी सुलझा लिया गया ।
विवादों से उनकी लोकप्रियता पर क्या असर पड़ा ?
ऊर्फी जावेद के विवादों ने उनकी लोकप्रियता पर गहरा असर छोड़ा । इन विवादों के जरिए उनकी योग्यता बढ़ती ही गई और आज भी नए-नए ड्रेसिंग स्टाइल से विवादों में गिरी रहती हैं । जिस कारण के लोकप्रियता बढ़ती जा रही है ।
उर्फी के पोस्ट्स पर उठे बड़े विवाद !
ऊर्फी जावेद की पोस्ट पर नग्नता के चलते सबसे ज्यादा विवाद होते हैं । क्योंकि वह अपनी पोस्टों में अपने अधिकतर जिस्म के भाग को दिखा देती हैं । जिस कारण अधिक लोगों को यह सम्मानजनक नहीं लगता है । और तरह-तरह की बातें उत्पन्न होने लगती है । इस वजह से जावेद की हर पोस्ट पर बड़े सवाल और विवाद उत्पन्न हो जाते हैं ।
ऊर्फी जावेद का ट्रोलिंग और आलोचनाओं से सामना !
ऊर्फी जावेद का ट्रोलिंग और आलोचनाओं से अब एक गहरा नाता हो गया है । अब वह इन्हें अपमानजनक स्थिति के रूप में नहीं देखती है । बल्कि वह इन परिस्थितियों को आनंदित होकर उससे निकल जाती हैं । और क्योंकि वह जानती हैं कि जितना टोल होगी उतना वह चर्चा में रहेंगी और जिस कारण में लगातार ट्रोल होती रहती है ।
ऊर्फी जावेद पर इतने विवाद क्यों ?
उर्फी से संबंधित इंटरनेट में जितने भी विवाद हैं । उनका ताल्लुक उर्फी के बोल्ड फैशन से ही है । क्योंकि वह समाज की फैशन स्टाइल से हटकर चलती हैं । और अपने जिस्म के कई हिस्से को दिखाते हैं । जिस कारण वह अक्सर विवादों के घेरे में रहती हैं ।
उर्फी जावेद के फैशन पर समाज भिन्न प्रतिक्रियाएं है !
उर्फी अपने डिफरेंट और अलग लुक के कारण अक्सर समाज में अलग नजर आती हैं । जिस कारण उनके ऊपर उंगली उठाई जाती है उर्फी का समाज में एक मिश्रित प्रतिक्रियाएं देखने को मिलती है । कुछ लोग उनकी फैशन शैली की सराहना करते हैं । और कुछ लोग ट्रॉल तथा कुछ लोग विवाद करते हुए नजर आते हैं ।
विवादों के बावजूद उनके फॉलोअर्स की संख्या में इजाफा कैसे हुआ ?
विवादों के बावजूद में उसी के फॉलोअर्स की संख्या दिन प्रतिदिन बढ़ती ही जा रही है। इसका मुख्य कारण उनके विवाद ही हैं । और कुछ अलग फैशन स्टाइल भी इसमें मददगार साबित हुई है । कुछ लोग तो उन्हें उनके बोल्ड स्टाइल की वजह से फॉलो करते हैं । कुछ लोग उन्हें यूनीकनेस की वजह से फॉलो करते हैं । जिस कारण उनके फॉलोअर्स की संख्या बढ़ रही है ।
खबरों में उर्फी ट्रेंडिंग हेडलाइन्स कैसे बनती है ?
हाल ही में एक ब्रांड ने ऊर्फी जावेद पर कुछ विचित्र ही शर्त रख दी । जो की ऊर्फी जावेद को बिल्कुल पसंद नहीं आई । और उन्होंने ब्रांड को खरी खोटी सुना दी । जो की एक बेहतर हैडलाइन बनी । जिसे सभी मीडिया चैनल और मीडिया अखबारों ने कवर किया है ।
प्रेस और मीडिया की भूमिका ने कैसे ऊर्फी को बहु चर्चित बनाया ?
भारत में ऊर्फी के फैंस कम नहीं है । और वह उनकी प्रत्येक छोटी बड़ी गतिविधि पर नजर रखना चाहते हैं । जिस कारण उनसे जुड़ी खबरें तुरंत ही वायरल हो जाती हैं । यही कारण है कि मीडिया तथा प्रेस उनकी छोटी से छोटी डिटेल्स को एक खबर के रूप में अप्रत्याशित करती है । अधिकतर समय मीडिया उन पर लांछन लगाते हुए नजर आती है । कभी बोल्ड लुक को लेकर तो कभी उनकी नग्नता को लेकर । लेकिन यह सच है की मीडिया और प्रेस ने ऊर्फी जावेद को बहुत चर्चित बनाया है ।
फैंस ने कैसे विवादों में उर्फी का समर्थन किया ?
हाल ही में ऊर्फी जावेद को धमकियां का सामना करना पड़ा। उन्हें रेप और हत्या जैसी धमकियां दी गई । लेकिन फिर भी ऊर्फी जावेद पीछे नहीं हटी और लगातार अपने नए लुक से सामने आई हैं । इस अंदाज को फैंस ने बहुत ही पसंद किया । सोशल मीडिया पर ऊर्फी जावेद को इस तरह धमकी मिलने पर कई फैंस में उनकी सुरक्षा की मांग की । जिससे यह मुद्दा और भी गर्मा गया ।
आलोचकों ने ऊर्फी की छवि को कैसे प्रभावित किया ?
आलोचनाओं से भी कभी डरी नहीं । उन्होंने सभी आरोपों पर खुलकर बात की है । लेकिन इन आरोपों के चलते उनकी छवि नेगेटिव हो गई है । और मीडिया चैनलों ने केवल उनकी नेगेटिव छवि को ही हर बार दिखाने का प्रयास किया है । अखबार ने कभी भी उर्फी के पॉजिटिव माइंडसेट के विषय में बात नहीं की है । केवल वह नेगेटिव चीजों पर ही बात करते रहते हैं । जैसे ऊर्फी ने आज पहना अतरंगी बोल्ड ब्लाउज ऐसे कई उदाहरण है । जो की मीडिया अपने हेडलाइंस के जरिए कीचड़ उछालती रहती है ।
ऊर्फी ने अपने आलोचकों को क्या जवाब दिया ?
ऊर्फी जावेद अपने बोल्ड लुक की वजह से अक्सर आलोचना का सामना करती रहती है । और वह उनका बड़ी बेहतरीन ढंग से जवाब भी देती हैं। हाल ही में उन्होंने एक ब्रांड को उसकी औकात दिखा दी । क्योंकि ब्रांड ने उसे नग्न होने के लिए कहा । उर्फी मीडिया तथा सोशल मीडिया पर अपने ट्रोलर्स को जवाब देती रहती है । अभी सोशल मीडिया पर अभद्र टिप्पणी करने पर एक फैंस से भिड़ गई ।
उर्फी की सोच कैसी है ?
उर्फी की सोच उन्होंने एक इंटरव्यू के दौरान उजागर की है । जहां उन्होंने कहा एक व्यक्तिगत स्वतंत्रता उस व्यक्ति के लिए महत्वपूर्ण है । वह अपने फैशन के जरिए समाज में लोगों के नजरिए को बदलने का प्रयास कर रहे हैं । लोग उन्हें और बाकी सब को भी इस रूप में देखें । वह अपने इन प्रयासों में कहां तक सफल होती हैं । यह तो भविष्य में ही पता चलेगा । लेकिन उनका समाज के प्रति दृष्टिकोण सकारात्मक है । वह समाज में रूढ़िवादी सोच को खत्म करना चाहती हैं ।
ऊर्फी के कंटेंट की ओर दर्शकों का ध्यान क्यों आकर्षित होता है ?
ऊर्फी जावेद का कंटेंट अक्सर बोल्ड और विचित्र होता है । जो कि लोगों को बहुत ही पसंद आता है । खासकर युवाओं ने उन्हें ज्यादा फॉलो किया हैं । उनकी हर एक पोस्ट पर हजारों लाइक्स, हजारों कमेंट्स आते हैं । वह वर्तमान में सोशल मीडिया स्टार हैं । और अधिक चर्चा में रहने की वजह से उनके कंटेंट पर दर्शक बहुत ही ध्यान देते हैं । और प्रत्येक प्रतिक्रिया को फॉलो भी करते हैं ।
अंतरराष्ट्रीय स्तर पर उनके विवादों की वजह से प्रसिद्धि क्यों बढ़ी है ?
हाल ही में ऊर्फी जावेद को कोलंबिया ए पॉप स्टार करोल जी ने इंस्टाग्राम पर फॉलो किया है । वह उनकी फैशन की दीवानी है । जिससे आप ऊर्फी जावेद की चर्चा का अंदाजा लगा सकते हैं । उर्फी जावेद को भारत में ही नहीं बल्कि अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भी फॉलो किया जाता है । इस न्यूज़ को फिल्मी बेट्स ने अपने ऑफिशल वेबसाइट पर पब्लिश किया है ।
कैसे उन्होंने ग्लोबल फैशन कम्युनिटी को प्रभावित किया है ?
ऊर्फी जावेद की अनोखी फैशन स्टाइल को ग्लोबल फैशन कम्युनिटी पर गहरा प्रभाव डाला है । उर्फी की क्रिएटिविटी को देखकर अंतरराष्ट्रीय फैशन जगत में सनसनी मच चुकी है । लोग उन्हें फॉलो कर रहे हैं । तथा उनके फैशन स्टाइल को कॉपी भी कर रहे हैं । और इस संबंध अपना कुछ नया लुक निकाल रहे हैं । जिससे ग्लोबल फैशन डिजाइनर तथा ब्रांड का ऊर्फी पर ध्यान आकर्षित हो रहा है । भविष्य में वह उनके साथ जुड़ाव कर सकते हैं ।
विवादों के बाद क्यों मिले प्रमुख आमंत्रण ?
ऊर्फी जावेद को असल में विवादों के बाद ही काफी प्रसिद्धि मिली है । उन्हें कई रियलिटी शो में आमंत्रित किया गया है । फॉलो कर लो यार उनका प्रमुख रियलिटी शो है । उन्हें कई बड़े यूटुबर्स प्रकाश के प्रवचन ने ब्रॉडकास्ट पर भी बुलाया था । हाल ही में ऊर्फी जावेद सोनी टीवी की एक प्रोग्राम मडनेस मचाएंगे में भी शामिल हुई थी ।
इवेंट्स में ऊर्फी उपस्थिति का असर का क्या असर होता है ?
जब ऊर्फी जावेद किसी भी पॉडकास्ट या फिर इवेंट्स या किसी रियलिटी शो में जाती हैं । तो शो की लोकप्रियता बढ़ जाती हैं । ऊर्फी के अतरंगी मजाक उन्हें तथा दर्शकों को बहुत पसंद आते है । हाल में ही ऊर्फी सोनी टीवी के प्रोग्राम में हर्ष के साथ हसीं मजाक करती देखी गई । जिसने शो में चार चांद लगा दिए और वह सो यूट्यूब पर बहुत अधिक देखा गया तथा उसे मिलियन में लाइक मिले । यह नोक झोक सोनी टीवी के ऑफिशल युटुब चैनल पर उपस्थित है ।