लेटेस्ट अपडेट

ऊर्फी जावेद ने साझा की अपनी लेटेस्ट फैशन की जानकारी !

दिनांक - 16/02/2025
ऊर्फी अपने आने वाले फैशन के विषय में बताती हुई रहती हैं कि यह पिन से बनी ड्रेस है | जिसे उन्होंने अपने वीडियो में अवलोकन करवाया | और यह बताया कि उन्हें 2 से 3 महीने लगे हैं | इस ड्रेस को बनाने में जिसका वीडियो आप नीचे देख सकते हैं |


उर्फी का यह अवतार देखकर आप भी चौंक जाएंगे ?

दिनांक - 13/02/2025
13 फरवरी को ऊर्फी जावेद ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर एक वीडियो अपलोड किया । जिसमें वह बतौर जज के रूप में दिखाई दे रही हैं । यह वीडियो इंगेज्ड (engaged ) नमक प्रोग्राम का है । जिसे डिजनी हॉटस्टार पर दिखाए जा रहा है । यह प्रोग्राम 14 फरवरी को 2025 को रिलीज होगा । जिनका प्रमोशन उर्फी ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल से शुरू कर दिया है ।

इस प्रोग्राम में कुछ कपल्स को आपस में कंपटीशन और विभिन्न टास्क करते हुए देखे जायेंगे । इन टास्क में अलग-अलग क्रियाकलाप शामिल होंगे जैसे लव प्ले और रोचक बातें आदि । इसमें और क्या शामिल होगा यह आपको डिजनी हॉटस्टार पर 14 फरवरी को देखने को मिलेगा ।

Urfi javed engaged program photo

उर्फी ने पहना आइरेश मैन ओपन, क्या है ये ?

दिनांक - 11/02/2025
क्या है यह आइरेश मैन ओपन, यह एक प्रकार की ड्रेस है | जो की ऊर्फी जावेद ने अपने फैशन डिजाइनर सौरभ ने साथ मिलकर इस ड्रेस को तैयार किया | यह एक प्रकार का इल्यूजन क्रिएट करता है | जो की बहुत ही अच्छा लगता है | यह वाइट कलर की ड्रेस है | और चारों तरफ इसके पंखुड़ी नुमा स्ट्रक्चर की है | जो की ऊर्फी जावेद को घेरे हुए और वह नाच भी रहा है | इसका वीडियो जब उन्होंने इंस्टाग्राम पर शेयर किया तो, सिर्फ तीन दिन में ही 1397157 लाइक हो गया | जो की एक बड़ी उपलब्धि को साबित करता है | और इस पोस्ट पर अलग-अलग तरह के कमेंट ऊर्फी को और भी मोटिवेट कर रहे हैं | 



देखिए ऊर्फी जावेद ने यह क्या पहन लिया ?

दिनांक - 10/02/2025
अभी हाल ही में उन्होंने अपने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट डाला है | जिसमें वह सूरजमुखी डिजाइन का कुछ ड्रेस पहने नजर आ रही है | हालांकि उसे ड्रेस कहना ठीक नहीं है, वह एक मेटल का बना हुआ सूरजमुखी डिजाइन का ड्रेस पीस है | जिसे उनके डिजाइनर अखिलेश ने बनाया है | आपको बता दे की वह डिजाइन इस प्रकार का है कि उसका अंदर का हिस्सा स्थिर रहता है और बाहरी हिस्सा घूमता रहता है | जो की एक सूरजमुखी के अनुसार दिख रहा है | उसी की तरह दिख रहा है | और यह पोस्ट इंस्टाग्राम पर वायरल हो गई है , आप भी देखें और जान ऐसा क्या है इस पोस्ट में ?
ऊर्फी जावेद ने अपनी वीडियो में यह बताया, कि यह एक नारी शक्ति का प्रतीक है | और उन्होंने सती प्रथा से इंस्पायर होकर इस ड्रेस को डिजाइन किया है | इस ड्रेस के जरिए उन्होंने महिलाओं की सशक्तिकरण को दर्शाया है | जिसका श्रेय उन्होंने अखिलेश गुप्ता को दिया | जो कि उनके फैशन डिजाइनर है |


Urfi javed golden chackra photo


आज ऊर्फी बनी है डॉल, क्या, कैसे आप भी जाने ?

दिनांक - 13/01/2025
आज ऊर्फी जावेद ने तो कमाल ही कर दिया। एक चाबी वाली डॉल का रूप धारण किया है । जिसमें उन्होंने बताया, कि उन्हें लगभग 1 दिन पूरा लगा । बनाने में, प्लान करने में और उन्होंने एक चाबी बनाई है । जो की नीले कलर की है । उनकी ड्रेस भी पूरी नीले कलर की है । यह चाबी रिमोट से ऑन होती है । जिसे उनके फैशन डिजाइनर ने डिजाइन किया है । हालांकि उनकी क्रिएटिविटी इसमें शामिल थी । जिसे सोशल मीडिया डालने पर तुरंत ही वायरल हो गई।


बता दे, की पोस्ट डाले हुए सिर्फ 2 घंटे ही हुए हैं । और उतने में ही 31534 लाइक और 300 से अधिक कमेंट्स मिल चुके हैं । बात करें , ड्रेस की तो वह एक चाबी भरने वाली गुड़िया के समान दिखती है । नीले कलर की है, जिसमें रिमोट से चाबी भरी जाती है । और उर्फी उसी के अनुसार चलती हैं । वह एक बार्बी डॉल की नकल या एक्टिंग करने की कोशिश कर रही हैं । यह वीडियो बहुत ही लोगों को पसंद आ रहा है । नीचे दिया गया है आप भी देखें !

फेसबुक पर ऊर्फी जावेद ने डाली नई तस्वीर जो की फैंस के बीच, चर्चा का विषय बनी हुई है। 

दिनांक - 12/01/2025
आज 1:00 बजे ऊर्फी जावेद ने सोशल मीडिया पर एक तस्वीर शेयर की । जिसमें वह बहुत खिलखिला कर हंसती हुई देखी जा रही हैं । बात करें, उनके पहनावे की तो उन्होंने एक पीले कलर की बिकिनी पहनी है । तथा उन्होंने ब्लैक कलर का अंडरगारमेंट्स पहना हुआ है। जो की वन साइड है और वह शोल्डर तक जा रहा है। 

ऊर्फी जावेद की फीमेल फैंस उनके इस लुकको देखकर अलग-अलग तरह के कमेंट्स कर रहे हैं। जिसमें अधिकतर पॉजिटिव कमेंट शामिल है। उनका यह लुक उनके फैंस भी रिपीट करना चाहते हैं । जिसमें एक यूजर ने लिखा की सुपर कमेंट किया है । दूसरे यूज़र ने उन्हें एक इमोजी गुलाब भेजी है । तीसरे कमेंट्स में उनके ऊपर दिल की इमोजी भेजी है । इसी प्रकार के कमेंट से उनका पूरा कॉमेंट सेक्शन भरा हुआ है । और इसी कारण तस्वीर वायरल हो रही है । 


Urfi javed smiling photo

ऊर्फी जावेद ने काटा केक, शेयर की फोटो आप भी जाने पूरा मामला

दिनांक - 09/01/2025
हाल ही में उन्होंने अपने इंस्टाग्राम पर एक तस्वीर साझा की। जिसमें से वह गरीब और पुअर चिल्ड्रन के साथ केक काटते हुए देखी गई उन्होंने अपने इंस्टाग्राम कैप्शन में कैंसर पेशेंट को डोनेट करने की मांग की। उन्हें कैंसर पेशेंट के साथ के काटा और फोटो भी खिंचवाई और लोगों से अपील की कैंसर पेशेंट को डोनेट करें । 
Urfi javed latest photo

इंस्टाग्राम पर ऊर्फी जावेद ने डाला नया अतरंगी वीडियो

दिनांक - 09/01/2025
अभी कुछ समय पहले उन्होंने इंस्टाग्राम पर एक नया और अतरंगी वीडियो डाला है । जिसमें वह नीले कलर की ड्रेस पहनी होती हैं। और एक टर्न लेती हैं, उसके पश्चात उसके अंदर से काली कलर की ड्रेस निकलती है। जो की देखने में बहुत ही अतरंगी और मजाकिया लगती है । लेकिन उनका लुक इसमें देखने में बहुत ही अच्छा लग रहा है। यह वीडियो शॉर्ट वीडियो है । लगभग 1 मिनट का जिसमें उन्होंने बस सिर्फ यही किया है। जिसका वीडियो नीचे है।


 

ऊर्फी जावेद के नए टीवी शोज , वेब सीरीज और मॉडलिंग प्रोजेक्ट संबंधित जानकारी यह है 

ऊर्फी जावेद ने हाल ही में अपनी नई वेब सीरीज "फॉलो कर लो यार" लॉन्च की है । जो की अमेजॉन प्राइम पर उपलब्ध है । यह 9 एपिसोड का शो है । जो की ऊर्फी जावेद के जीवन पर आधारित शो है । जो उनके फैन को बेहद पसंद आ रहा है । जिसमें उसी के परिवार वाले भी शामिल हैं ।

हाल ही में ऊर्फी जावेद छिया सीड्स और कुछ झाड़ से संबंधित तथा तथा कई तरह के केमिकल मिलाकर उन्होंने एक ड्रेस तैयार की। जो की देखने में बहुत ही सुंदर लग रही है । और सोशल मीडिया पर फैंस इसे बहुत ही पसंद कर रहे है । नीचे वीडियो में आप उसे देख सकते हैं ।


उन्होंने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर हाल ही में फ्लिपकार्ट तथा नो शॉप जैसे ब्रांड के साथ कोलैबोरेट किया । और उनके प्लेटफार्म को प्रमोट किया है । जिसकी वीडियो उनके सोशल मीडिया हैंडल पर प्रकाशित की गई है ।

ऊर्फी के लेटेस्ट आउटफिट्स और उनके डिज़ाइनर्स की जानकारी 

ऊर्फी जावेद ने एक बार कांच से बने हुई कपड़े पहने, जो की ट्रेंड बन गया । उसके पश्चात उन्होंने सीट से बनी ब्रेसलेट और नेकलेस पहने, जो कि उन्हें बहुत अच्छी प्रसिद्ध कर गया । जो कि कुछ दिनों तक सोशल मीडिया पर छाया रहा । जिसका वीडियो उनके इंस्टाग्राम हैंडल पर उपस्थित है । और कुछ अतरंगी फैशन डिजाइनर को मीडिया ने कर किया जिसका वीडियो नीचे है ।

 

हाल ही में वायरल हुए ऊर्फी जावेद के वीडियो फोटोशूट और पोस्ट

ऊर्फी जावेद ने हाल ही में कई वीडियो फोटोशूट और पोस्ट अपने सोशल मीडिया पर डाले हैं । जो की फैंस को बेहद पसंद आ रहे हैं । और आगे भी वह ऐसे ही फोटोशूट करवाएंगे । यहां पर कुछ फोटोशूट और पोस्ट का विवरण उपस्थित है । 

लेटेस्ट फोटोशूट्स

उन्होंने ब्लैक और पर्पल कलर का एक आउटपुट पहनना, जो की हाल ही हाल वायरल हो गया । जिसका फोटो उनके सोशल मीडिया अकाउंट पर है। 

उन्होंने फिर नील पंखों वाला एक लुक तैयार किया जिसका उन्होंने फोटोशूट करवाया । उन्होंने ब्लू कलर के पंखों से अपने पूरे बदन को ढक रखा था । जिसका फोटो सोशल मीडिया पर है ।

वायरल वीडियो 

हाल ही में एक गाना बहुत ही चर्चित रहा । मेरा दिल यह पुकारे आजा इस पर ऊर्फी जावेद ने एक हैरान करने वाला अपनी बोल्ड अंदाज में वीडियो बनाया । जिसे फैंस देखकर आश्चर्यचकित रह गए । इसका वीडियो उनकी सोशल मीडिया पर है ।

उसके पश्चात उन्होंने गिल्ली डंडा खेलते हुए कुछ तस्वीरें साझा की तथा उन्होंने उसका वीडियो पोस्ट भी डाला । जो कि बाद ही मजाकिया और कॉमेडी अंदाज में था और लोगों को पसंद आया ।

 

ऊर्फी जावेद ने हाल ही में किए रेड कारपेट और फैशन इवेंट्स  

ऊर्फी जावेद अपने विभिन्न फैशन डिजाइनिंग की वजह से पहचानी जाती है । नीचे कुछ वीडियो और उनमें किए गए फैशन के विषय में बताया गया है ।

हालिया फैशन इवेंट्स और रेड कार्पेट उपस्थिति


हाल ही में ऊर्फी जावेद में 100 किलोग्राम वजनी ड्रेस पहन कर सभी को चौंका दिया । जिसे बनाने में लगभग 90 दोनों का समय लगा । उस ड्रेस को देखकर सोशल मीडिया पर तरह-तरह की चर्चाएं होने लगी जिसका वीडियो नीचे दिया हुआ है ।

उन्होंने रेड कार्पेट पर इस तरह चलकर दिखाया । जिससे यह साबित हो गया कि वह किसी भी फैशन डिजाइनर ब्रांड के रेट कारपेट का इंतजार नहीं कर रही है । वह स्वयं में एक फैशन डिजाइनिंग और एक ब्रांड है ।

 


ऊर्फी जावेद को मिले हाल ही में पुरस्कार और इंडस्ट्री से मिली सराहना 


ऊर्फी जावेद को साल 2023 में फैशनिस्ट ऑफ़ द ईयर और ओट प्ले चेंज मेकर अवार्ड 2023 से सम्मानित किया गया । जिसमें उन्होंने बोर्ड टॉपलेस लुक में देखा गया ।

साल 2024 में ऊर्फी जावेद को द क्रिएशन अवार्ड से सम्मानित किया गया । इस इवेंट्स में उनके साथ कार्तिक आर्यन तथा अन्य सेलिब्रिटी भी मौजूद थे ।

हाल ही में उन्हें बेस्ट फैशन इनफ्लुएंसर 2024 अवार्ड से सम्मानित किया गया ।

इन सम्मानित पलों को कई वीडियो तथा फुटेज में कवर किया गया है।  जिसका वीडियो नीचे उपलब्ध है ।
 

इंडस्ट्री से मिली सराहना 

साल 2024 में साउथ मैं साउथ की एक बड़ी अभिनेत्री सामंथा रुथ प्रभु ने ऊर्फी जावेद का हॉट स्टार प्लेटफार्म पर फॉलो कर लो यार प्रोग्राम देखा । जिसमें उन्होंने ऊर्फी जावेद की सराहना की । और यह कहा कि अपनी असलियत को सबके सामने बहुत ही कम लोग लाते हैं । जिसके लिए उन्होंने ऊर्फी जावेद की तारीफ की ।

ऊर्फी जावेद के सोसल मीडिया

Author Avatar

Sahil Sagar

My name is Sahil Sagar. I am a professional blogger and website designer.

Read More