यह पर ऊर्फी जावेद से जुड़ी महत्वपूर्ण महत्वपूर्ण प्रश्नों पर चर्चा की जाएगी । और ऊर्फी जावेद की जीवनी उनके निजी जीवन पर प्रकाश डाला जाएगा। कई महत्वपूर्ण सवालों को इस पेज में कवर किया जाएगा । जिससे इस महिला के विषय में कम समय में अत्यधिक जानकारी को एकत्र किया जा सके ।
ऊर्फी जावेद का परिचय !
ऊर्फी जावेद के परिचय में महत्वपूर्ण चीजों को एकत्रित करके इस लेख को संदर्भित किया गया । उदाहरण के लिए “ऊर्फी जावेद कौन है ?” और “ऊर्फी की पहचान और व्यक्तित्व” “आखिर क्यों व्यक्ति चर्चा में रहती हैं ।” जैसे महत्वपूर्ण सवालों को इस परीक्षा में जोड़ा जाएगा।
आखिर कौन है ऊर्फी जावेद ?
ऊर्फी जावेद एक भारतीय टेलीविजन अभिनेत्री और सोशल मीडिया स्टार हैं । वह अपनी अनोखी शैली और अतरंगी पहनावे की वजह से अक्सर सोशल मीडिया में चर्चा का विषय बनी रहती है । उन्हें साल 2023 में अगर दूसरे सेलिब्रिटी जैसे जानवी कपूर , सारा अली खान से भी अधिक गूगल पर सर्च किया गया ।
ऊर्फी जावेद ने अपना शुरुआती कदम छोटे परदे (टेलीविजन) से रखा । लेकिन उन्हें असल पहचान सोशल मीडिया से मिली। उर्फी एक खुले विचारों की महिला है । जो कि समाज की असीमित दायरे को तोड़ के कुछ नया और हटके करने के लिए हमेशा उत्सुक रहती है । परिणाम स्वरूप यह कई विवादों में गिर जाती हैं । जिनका बड़ी ही बहादुरी और संघर्ष से सामना करके फिर से वह उभरती है । और अपने फैशन स्टाइल में खो जाती हैं ।
यह सच है कि उर्फी ने साबित कर दिया कि वह अपने फैशन से ही बड़े-बड़े मुकाम हासिल कर सकती है । ऊर्फी का मानना है कि फैशन केवल कपड़ों तक सीमित नहीं होता है । बल्कि यह अभिव्यक्ति के पहचान का तरीका होता है । यही कारण है कि उर्फी अक्सर सोशल मीडिया पर अपनी राय देते हुए नजर आती है । इसी वजह से ऊर्फी जावेद अक्सर चर्चा का विषय बनी रहती है ।
ऊर्फी जावेद एक असाधारण महिला है । जिन्होंने अपने व्यक्तित्व और अनूठे अंदाज से लोगों को अपनी ओर आकर्षित किया है। वे न केवल अपने अनोखे अंदाज और फैशन स्टाइल से जानी जाती है । बल्कि वह बेबाक विचार और अपने महान व्यक्तित्व से भी पहचानी जाती हैं । हालांकि इस वजह से वह काफी विवादों में गिर जाती हैं ।
ऊर्फी जावेद की खुली सोच उनकी निडरता उन्हें बाकियों से अलग बनाता है । हालांकि कभी-कभी विचित्र पहनावे की वजह से वह विवादों में बनी रहती हैं । लेकिन उन्होंने कभी भी समाज की आलोचनाओं को अपनी पहचान बनने में बाधा नहीं बनने दिया।
ऊर्फी जावेद क्यों चर्चा में बनी रहती हैं ?
ऊर्फी जावेद एक भारतीय टेलीविजन अभिनेत्री हैं । जो अपने विभिन्न और अनोखी फैशन स्टाइल की वजह से पहचानी जाती हैं । हालांकि उन्होंने अपना करियर टेलीविजन जगत से शुरू किया । लेकिन उसे असली पहचान फैशन स्टाइल और अतरंगी लिवास की वजह से मिली । आज ऊर्फी जावेद युवाओं के बीच बहुत ही चर्चित सेलिब्रिटी हैं ।
ऊर्फी जावेद की पहचान विवादास्मत प्रक्रिया से ज्यादा मिली है । लेकिन उन्हें एक आत्मविश्वास से महिला के रूप में देखा जाता है। इसके अलावा वह सोशल मीडिया पर अपने खुले विचारों और साहसी बयानों की वजह से चर्चा में बनी रहती हैं । लेकिन मुख्य कारण उनका पहनावा है, जो कि लोगों को अभिभूत कर देता है ।
जन्म तिथि, जन्म स्थान, उम्र और राशि
ऊर्फी जावेद का जन्म 15 अक्टूबर 1997 को उत्तर प्रदेश के नवाबों के शहर लखनऊ में एक साधारण मुस्लिम परिवार में हुआ था । 1997 के हिसाब से 2024 में उर्फी की उम्र 27 वर्ष है । तुला राशि में जन्मी उर्फी कई मायनों में अपने परिवार से भिन्न थी । वह एक अलग सोच की महिला थी । हालांकि घर में बहुत अधिक लाल प्यार नहीं मिला है । लेकिन उर्फी हमेशा कुछ अलग और नया करने के लिए तैयार रहती थी ।
उर्फी के माता-पिता और भाई-बहन
ऊर्फी जावेद के पारिवारिक संबंध कैसा है !
हालांकि वर्तमान में ऊर्फी जावेद अपने परिवार से बेहद लगाव रखते हैं । लेकिन एक समय था जब वह अपने परिवार को छोड़कर जाना चाहती थी । क्योंकि उनके पिता उन्हें मारते पीटते थे । और उनकी दादी हमेशा उर्फी को जली कटी सुनाया करती थी । ऊर्फी का बचपन बहुत ही दुखों में गुजारा है । क्योंकि उनके पिता उर्फी समेत अपने सभी परिवार पर अत्याचार करते थे ।
उन्होंने एक इंटरव्यू के दौरान अपने परिवार और अपने ऊपर गुजरी सभी बातों का खुलासा किया । कैसे उनके पिता उन्हें मारते पीटते और बहुत मारते थे । इस कारण उर्फी का पारिवारिक संबंध बहुत अच्छा नहीं रहा । ना उनकी भावना परिवार को लेकर बहुत अच्छी रही । क्योंकि वह पहले से ही बहुत ही दुखी हो चुकी थी ।
उर्फ जावेद की शिक्षा और प्रारंभिक जीवन !
कैसे ऊर्फी जावेद ने स्कूल कॉलेज की शिक्षा प्राप्त की उनका पसंदीदा विषय क्या था । कैसे उनके बचपन ने उनके करियर को प्रभावित किया । ऐसे ही महत्वपूर्ण सवालों पर इस भाग पर चर्चा होगी और इन ऊपर दिए गए प्रश्न को मुद्दा बनाया जाएगा । जिससे कि आप अपने सेलिब्रिटी के विषय में बेहतर ढंग से जान सके ।
ऊर्फी जावे की स्कूल और कॉलेज की शिक्षा कहा और कैसे हुई !
उर्फी का प्रारंभिक समय विभिन्न कठिनाइयों से भरा था । उन्होंने इतनी शिक्षा प्राप्त करने के लिए बहुत ही संघर्ष किया है । जिसका इस लेख में उल्लेख किया गया है। उर्फी ने अपनी प्रारंभिक शिक्षा लखनऊ के एक साधारण स्कूल मॉनटेसी से पुरी की । वहां पर उन्होंने कक्षा 1 से लेकर 12 तक की शिक्षा प्राप्त की और वह विभिन्न विषयों में अभूतपुर योगदान देने में समर्थ रही ।
उसके पश्चात उन्होंने आगे की पढ़ाई के लिए लखनऊ के प्रतिष्ठित विश्वविद्यालय एमिटी विश्वविद्यालय में दाखिला लिया । जहां पर उन्होंने “मास कम्युनिकेशन” से स्नातक की डिग्री प्राप्त की और एक डिग्री होल्डेड महिला बनी । हालांकि कक्षा 1 से डिग्री तक का सफर आसान नहीं था । लेकिन उर्फी के अंदर कुछ करने की चाहत थी । वह पढ़ना चाहती थी । जबकि उसे घर से सपोर्ट बिल्कुल भी नहीं मिलता था । लेकिन इसके बावजूद भी वह विभिन्न छोटे-मोटे काम करके जैसे ट्यूशन वगैरह करके वह अपना गुजर बसर करती रही थी । इस प्रकार उर्फी ने डिग्री प्राप्त की ।
ऊर्फी जावेद का पसंदीदा विषय कौन सा है ?
बताते चलें ऊर्फी जावेद पढ़ने में बहुत अच्छी नहीं थी । लेकिन एक साधारण लड़की के रूप में वह अपनी पढ़ाई में बेहतर करना चाहती थी । लेकिन उसे समय की हमेशा पाबंदी रहती थी । क्योंकि उसे और भी काम होते थे । घर से लेकर ट्यूशन तक । फिर भी उर्फी पढ़ाई के लिए वक्त निकाल लिया करती थी । बताते चलें ऊर्फी जावेद का पसंदीदा विषय आर्ट था । उसे चित्रकला करना काफी अच्छा लगता था । खाली समय में वह चित्र बनाया करती थी ।
कैसे बचपन ने उनके करियर को प्रभावित किया
ऊर्फी जावेद का बचपन विभिन्न संघर्षों से भरा रहा । हर वक्त घर में लड़ाई झगड़े होते रहते थे । उसी के पिता शराब पीते थे । जिस कारण वह उर्फी की मां, दादी और परिवार के बच्चों से अक्सर झगड़ा और मारपीट किया करते थे । परिस्थिति से निकलकर उर्फी हमेशा से कुछ बेहतर करना चाहती थी । वह घर छोड़कर भी जाना चाहती थी । लेकिन वह घर छोड़कर नहीं गई और उसी घर में अपना जीवन बिताया ।
लेकिन जब उर्फी बड़ी हो गई तब वह किसी की भी नहीं सुनी और वह एक सशक्त महिला बनकर उभरी । जिन्होंने सिर्फ अपने सपनों के विषय में सोचा और कुछ हद तक आज उन्होंने अपने सपने को साकार भी किया है । हालांकि उनकी प्रगति जारी है । बता दें, इस प्रगति में उनके बचपन का हम योगदान रहा है। क्योंकि उनके बचपन के ठोकरो ने ही उन्हें मजबूत दृढ़ निश्चय और एक सशक्त महिला बनाया है ।
ऊर्फी जावेद का व्यक्तिगत जीवन
ऊर्फी जावेद अक्सर अपने व्यक्तिगत जीवन के विषय की वजह से चर्चा में आ जाती हैं । इस प्रश्न के अंतर्गत रिश्ते और उनकी स्थिति, दोस्ती तथा निजी संबंध, उर्फी का घर और रहन-सहन के विषय में विस्तार से चर्चा की गई है ।
उर्फी का रिश्ता और स्थिति
उर्फी अपने निजी संबंधों की वजह से अक्सर सोशल मीडिया में छाई रहती हैं । साल 2022 में उन्होंने अपने दोस्त के बर्थडे पार्टी में “पारस कालनावत” अभिनेता के साथ डांस किया । जो कि सोशल मीडिया पर छा गया और लोग पारस और ऊर्फी को लेकर तरह-तरह की बातें करने लगे । हालांकि इन दोनों का रिलेशनशिप काफी समय तक रहा । लेकिन आपसी कारणवश ब्रेकअप हो गया । आज साल साल 2024 में ऊर्फी जावेद अभी वर्तमान में सिंगल है । और अपने करियर पर फोकस कर रही हैं ।
ऊर्फी जावेद की दोस्ती और निजी संबंध
वर्तमान में ऊर्फी जावेद एक स्टार हैं और उसी के अनुसार अब उनके दोस्त भी हैं । सोशल मीडिया आइकॉन रही “अंजलि अरोड़ा” उर्फी की एक अच्छी दोस्त है । तथा काजल सोशल मीडिया यह भी ऊर्फी जावेद की एक अच्छी दोस्त हैं । न्यूज़ मीडिया की माने तो कुछ जाता ही अच्छे दोस्त हैं । कुछ अलग ही रिलेशनशिप है । जिसे समझ पाना थोड़ा मुश्किल हो जाता है । हालांकि उर्फी के संबंध सभी लोगों से काफी अच्छे हैं । और वह बहुत ही विनम्र है । लेकिन विवादास्मत थ्योरी हमेशा ऊर्फी जावेद के साथ चलती रहती है । मीडिया पर अलग ही तरह का सवाल जवाब तथा खेल खेला जाता है ।
ऊर्फी जावेद के शौक और रुचिया
इस प्रश्न के अंतर्गत हम ऊर्फी जावेद की पसंदीदा शौक, पढ़ाई पेंटिंग या किसी अन्य कला में रुचि, कैसे ऊर्फी अपने खाली समय को बिताती हैं । जैसे कई सवालों को विस्तार पूर्वक समझेंगे । चलिए फिर शुरू करते हैं ।
ऊर्फी जावेद के पसंदीदा शौक
वर्तमान में ऊर्फी जावेद एक फैशन आइकन है । हालांकि उनका फैशन कुछ हटके और अलग होता है । बता दे, उन्हें फैशन डिजाइनिंग पेंटिंग क्रिएटिविटी में अधिक लगाव है । वह अपने सभी अतरंगी लिबास में खुद की क्रिएशन को बताती हैं । और अक्सर वह इसे खुद ही डिजाइन करती हैं । बता दे उर्फी बहुत ही अच्छी फैशन डिजाइनिंग कर लेती हैं । और आजकल उनका यही सबसे बड़ा और पसंदीदा शौक बना हुआ है । जिस कारण बक्सर चर्चा में रहती हैं ।
पढ़ाई पेंटिंग या किसी अन्य कला में रुचि
उर्फी को शुरू से ही कला तथा नाट्य जैसे कार्यों में विशेष रुचि रही है । वह शुरू से उनके प्रति आकर्षित होती रही है । वह लगातार पेंटिंग भी बनाती रहती थी । लेकिन उसकी विशेष रुचि क्रिएटिविटी पर ज्यादा रहती थी । जिसका आज ऊर्फी जावेद को बेहद फायदा हो रहा है । जिस कारण वह एक प्रमुख सेलिब्रिटी बनकर उभरी है । वह उसकी क्रिएटिविटी ही है । जो उसे सैकड़ो लोगों की भीड़ में भी अलग दिखने पर मजबूर कर देती है ।
कैसे हो अपने खाली समय को बताती है
इन दिनों ऊर्फी जावेद एक सोशल मीडिया आइकॉन है । जिस कारण वह खाली समय अपने क्रिएटिविटी तथा नए-नए फैशन आइडिया में लगती हैं । तथा कुछ समय वह अपने सोशल मीडिया फन फॉलोअर से भी बात करती हैं । और अपनी राय देती हैं । और उनकी राय समझती है । हालांकि फैंस और सोशल मीडिया का उन्हें बहुत ही लगाओ मिल रहा है । जिस कारण वह आज की भर्ती हुई सोशल मीडिया स्टार बन चुकी हैं । और अक्सर ऊर्फी जावेद का खाली समय सोशल मीडिया से जुड़े कार्यों में निकल जाता है ।
उर्फी के शुरुआती दिनों के संघर्ष
ऊर्फी जावेद का कोई फिल्मी बैकग्राउंड या इंडस्ट्री में कोई गॉडफादर नहीं था । वह जिस भी मुकाम पर आज पहुंचे हैं सिर्फ अपने ही बलबूते पहुंची है। हालांकि शुरुआती दिनों में उन्होंने बड़ी ही मेहनत से और कुछ हटकर काम करना शुरू किया । उन्हें कई बार रिजेक्शन का सामना करना पड़ा । उनके बोल्ड अंदाज की वजह से उन्हें कई बार आलोचनाएं भी मिली । लेकिन इन सबसे परे होकर भी उन्होंने अपने फैशन स्टाइल को नहीं बदला और लगातार वह उसमें बदलाव करते हुए आगे बढ़ते रही । परिणाम स्वरुप विभिन्न संघर्षों के बाद भी उन्होंने इस मुकाम को हासिल किया । वर्तमान में आज भी वह लगातार इसी प्रकृति की राह को अपना रही है और आगे बढ़ रही है ।
कौन लोग ऊर्फी जावेद के लिए प्रेरणा के स्रोत बने
एक इंटरव्यू के दौरान ऊर्फी जावेद ने इस विषय पर टिप्पणी करते हुए कहा, कि मेरी प्रेरणा मैं खुद ही हूं हालांकि मैं उन महिलाओं से सीख लेती हूं जो अकेले रहकर सभी भार संभाल रही है । मैं समाज और इंडस्ट्री में कुछ अभिनेत्री से बहुत ही स्नेहा रखती हूं । और उन्हीं के मार्गदर्शन पर चलना पसंद करती हूं । जिसमें उन्होंने “प्रियंका चोपड़ा” का नाम लिया । वह प्रियंका चोपड़ा को अपना आइडल मानती हैं ।
ऊर्फी जावेद शुरू से ही कुछ बेहतर करना चाहती थी । जिसे उन्होंने अपने अतरंगी फैशन स्टाइल से हासिल भी किया है । उनकी प्रसिद्धि काम और आलोचनाएं ज्यादा नजर आती हैं । लेकिन वह इन सबसे पीछे नहीं हटती और भले ही वह आलोचनाएं हो लेकिन उनकी नजर में यह एक प्रसिद्ध है । जिस कारण वह हमेशा अपने फैशन की वजह से चर्चा में बनी रहती हैं ।
चुनौतियां और उनसे निपटने का तरीका
उर्फी ने अपने जीवन में कई चुनौतियों का सामना किया है । उन्होंने सामाजिक आलोचनाएं व्यक्तिगत कठिनाइयां और करियर की अस्थिरता भी उन्होंने देखी है । लोगों का व्यवहार बदलते देखा है । लोगों का बर्ताव बदलते देखा है । उन्हें हर कदम पर सिर्फ आलोचनाएं मिली हैं । उनके हेटर्स हर कदम पर उन्हें चोंच मारने के लिए तैयार रहते हैं । कुछ मीडिया चैनल उनके हर छोटे-मोटे मूवमेंट पर नजर रखते हैं । और अपने जहरीले तीरों से शब्दों के बाणों से उनके ऊपर विभिन्न प्रकार के अपत्य अभद्र हेडिंग और टिप्पणियां करते हैं । फिर भी ऊर्फी जावेद ने हार नहीं माना और अपने हेटर्स के लिए खुशी मन से स्वागत किया । और अपनी मेहनत और तरक्की से उसका जवाब दिया ।
ऊर्फी जावेद का व्यक्तित्व और आदतें
इस प्रश्न के अंतर्गत उर्फी का व्यक्तित्व कैसा है , उर्फी की आदतें कैसी हैं, उर्फी की सोच कैसी है और समाज संबंधित दृष्टिकोण कैसा है तथा उनकी दिनचर्या कैसी है । जैसे प्रश्नों पर विस्तार पूर्वक चर्चा करेंगे ।
ऊर्फी जावेद का व्यक्तित्व कैसा है ।
ऊर्फी जावेद आत्मविश्वासी बोल्ड व्यक्तित्व वाली तथा बिंदास महिला है । वह अपने अतरंगी फैशन और अनूठे स्टाइल के लिए पहचानी जाती हैं । वह कुछ खुले विचारों की महिला है । जो कि सोशल मीडिया से लेकर विभिन्न प्रकार के प्लेटफार्म पर खुलकर बात करने के लिए जानी जाती हैं । वह किसी भी बात का भय या संकोच नहीं करती हैं । और सभी सार्वजनिक मंच पर अपनी बात कह देती हैं । जिस कारण उनकी फैन फॉलोइंग बढ़ती ही जा रही है । जो कि उनके बोल्ड और खुलेपन को बहुत ही पसंद करते हैं ।
ऊर्फी जावेद की दिनचर्या और आदतें
ऊर्फी जावेद सुबह जल्दी उठते हैं और वह जिम करने जाती हैं और प्रॉपर डाइट का ध्यान रखते हैं । दिनचर्या का आधे से ज्यादा समय वह फैशन तथा फैशन से जुड़ी गतिविधियों पर बिता देती हैं । उन्हें सोशल मीडिया पर एक्टिव रहना पसंद है । वह विभिन्न प्रकार की डिजाइन तथा कपड़ों से संबंधित चीजों पर ध्यान अधिक रखते हैं ।
खाली समय मिलने पर वह किताबें पढ़ते हैं । और फ्रेंड्स के साथ गप्पे लड़ना पसंद करती हैं । सभी साधारण महिलाओं की तरह उर्फी भी गोलगप्पे खाने में उस्ताद है । वह एक बार में 5 से 10 प्लेट गोलगप्पे खा सकती है ।
वह खाली समय में ड्राइंग बनती है, जो कि उसकी आदत बन चुकी है । सोशल मीडिया हैंडल का ध्यान रखती है । जो कि उसकी आदत में है । विभिन्न प्रकार के फैशन शो में जाती है और कई प्रकार के रियलिटी शो भी देखना पसंद करती है ।
ऊर्फी जावेद की सोच और दृष्टिकोण
ऊर्फी जावेद का सकारात्मक सोच समाज के प्रति उन्हें एक अलग दृष्टि कौन देता है । वह निडर और साहसी महिला है । और आलोचनाओं में भी अपनी राह बना लेती हैं । उनका मानना है कि हर व्यक्ति को अपनी सच्चाई और स्वतंत्रता से जीने का अधिकार है । इसी प्रकार का दृष्टिकोण वह अपने सारे जीवन में रखते हैं । जो उनके करियर में स्पष्ट रूप से समझ में आता है ।
ऊर्फी जावेद का पसंद और ना पसंद
इस प्रश्न के अंतर्गत ऊर्फी जावेद से जुड़े पसंदीदा खाना, रंग, घूमने की जगह, फिल्में ब्रांड फैशन की चीज, गाने, क्या चीज उन्हें ज्यादा प्रेरित करती हैं इत्यादि जैसे प्रश्नों पर चर्चा की जाएगी ।
ऊर्फी जावेद का पसंदीदा खाना रंग और गंतव्य
ऊर्फी जावेद को भारतीय व्यंजन अत्यधिक पसंद है । खासकर उत्तर भारत में खाई जाने वाली चीज जैसे राजमा चावल गोलगप्पे, चाट । मिठाई की बात करें तो गुलाब जामुन उन्हें बेहद पसंद है। रंग में उन्हें लाल और कला बहुत ही अच्छा लगता है । जो कि उन पर बहुत ही सूट करता है और लाल में वह बहुत सुंदर दिखती हैं ।
यात्रा के मामले में वह शांति प्रिया स्थान पर जाना पसंद करती हैं । उन्हें पहाड़ों की एरिया और समुद्र की एरिया में यात्रा करना बेहद पसंद है। कभी-कभी वह गोवा भी जाती है। जहां की वह फोटो अपने सोशल मीडिया पर शेयर करती हैं ।
ऊर्फी जावेद की फिल्में गाने और फैशन ब्रांड
ऊर्फी जावेद को रोमांटिक तथा ड्रामा रहित पिक्चरें देखना पसंद है । उनकी फेवरेट फिल्म “कभी खुशी कभी गम” है । उन्हें पुराने गाने “लता मंगेशकर” के तथा नए गाने “अरिजीत सिंह” के काफी पसंद आते हैं । फैशन की बात करें तो वह “जारा” के कपड़े पहनना उन्हें ज्यादा अच्छा लगता है । लेकिन बता दें वह खुद एक फैशन डिजाइनर है। जो कि खुद के बने हुए कपड़े ज्यादा पहनती है । वह स्वयं कपड़े पहनती है । और उन्हें पहन कर फैशन करती हैं ।
क्या चीज ऊर्फी जावेद को सबसे अधिक प्रेरित करती है ।
ऊर्फी जावेद को नकारात्मक परिस्थितियों से कैसे बाहर निकले इससे जुड़ी कहानियां बहुत ही प्रेरित करती हैं । उन्हें आत्मविश्वास ही महिलाओं की कहानी पढ़ना अच्छा लगता है । जो स्वयं कुछ करके ऊपर उभरी हुई हो वह उन्हें बहुत ही पसंद आती हैं । और इसी तरह वह खुद भी हैं । क्योंकि उन्होंने विभिन्न संघर्ष जेल कर इस मुकाम को हासिल किया है ।जिस कारण उन्हें संघर्ष से बड़ी कहानी पसंद आती हैं । और यही उनकी प्रेरणा का स्रोत है ।
ऊर्फी जावेद से जुड़ी पारिवारिक मूल्य और परंपराएं
इस प्रश्न के अंतर्गत ऊर्फी जावेद से जुड़े परिवार का मूल्य उनके जीवन पर क्या है , वह किन परंपराओं को मानती हैं, किन परंपराओं को नहीं मानती हैं, वह अपने परिवार के साथ कैसा व्यवहार करती है, उसका रिलेशन परिवार के साथ कैसा है, वह परिवार के कार्यक्रम में भाग लेती है या नहीं लेती, बचपन से उन्होंने क्या सीखा है, जैसे महत्वपूर्ण सवालों पर चर्चा की जाएगी ।
ऊर्फी जावेद के परिवार के रीति रिवाज
ऊर्फी जावेद भारतीय परंपरागत एक मुस्लिम परिवार से तालुकात रखती हैं । और वह इस्लाम धर्म की शिष्य हैं । हालांकि कभी उन्होंने इस बात का खुलासा बड़े मंच पर नहीं किया है । अक्सर वह इस्लाम से दूर जाने की बात करती हैं ।
सभी साधारण परिवार की तरह हर घर में कुछ रीति रिवाज होते हैं । लेकिन ऊर्फी जावेद इन सभी रीति रिवाज को नहीं मानती है । और वह करती है जो उसका मन करता है । वह एक जिद्दी और साहसी महिला है ।
ऊर्फी जावेद को बचपन में मिली सीखें
बचपन में मिली सीखे और यादों ने उसके जीवन पर गहरा प्रभाव डाला है । वह अपने बीते हुए कल को भूल नहीं पाती है । और अक्षर मीडिया तथा सोशल मीडिया में इसकी चर्चा करती रहती है । कैसे उन्होंने विभिन्न प्रकार की संघर्ष को ज
झेला है। और आज की ऊर्फी जावेद बनी है। आज भी उन यादों से ऊर्फी निकाल नहीं पाती है बचपन की कुछ तस्वीर आज भी वह अपने यादों में रखती है । जिन्हें अक्सर सोशल मीडिया पर बयान करते-करते वह रो देती है । वह कहती है कि यह मेरे जीवन का सबसे खराब समय था, जो कि अब गुजर चुका है ।
पारिवारिक त्योहार और कार्यक्रम
बचपन में तो पारिवारिक त्योहार क्या होता है शायद वह जानती भी सही से नहीं थी , क्योंकि परिवार लड़ाई झगड़े से उभर नहीं पा रहा था । हालांकि वर्तमान में वह सभी प्रकार के पारिवारिक त्यौहार में शामिल तो होती है । लेकिन बेमन से उसका ध्यान अक्षर सोशल मीडिया के कार्यक्रमों पर ज्यादा रहता है। जिस कारण को परिवार को अपना समय नहीं दे पाती है और ना ही ज्यादा उन लोगों से मिलती है ।
अंतिम कुछ शब्द
ऊर्फी जावेद के उपरोक्त पैराग्राफ मे उर्फी से संबंधित सभी महत्वपूर्ण सवालों को एकत्र किया गया है यकीन यह आने वाले आगंतुकों को प्रभावित करेगा और अपने प्रमुख सेलिब्रिटी को पहचानने में मदद करेगा